गाजीपुर-बिभाग और ठेकेदार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी करोड़ों की सडक़

गाजीपुर-जिस सडक के निर्माण को लेकर आगजनी, पथराव, और पचासों पर नामजद और हजारों अज्ञात पर एफआईआर दर्ज हुआ था आज वही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क में हुई अनियमितता को लेकर गुरुवार को छात्रनेता विवेकानंद पाण्डेय ने जिलाधिकारी के बालाजी को पत्रक सौंपा। छात्र नेता विवेकानंद पाण्डेय ने बताया कि सुभाकरपुर मार्ग को डेढ़ वर्ष पूर्व ही 4 करोड़ 59 लाख 84 हजार की लागत से बनाई गई थी। इसी राशी में चार किलो मीटर नाली का निर्माण कराना था, जिसे नहीं कराया गया। विभागीय अधिकारी व ठेकेदार के द्वारा अनियमिततापूर्ण कार्य करने से आज सड़क पूरी तरह गड्डे में तब्दील हो गई है। इसी सड़क को लेकर पूर्व की प्रदेश सरकार में धरना प्रर्दशन भी किया गया था। इसे तत्काल विभाग की ओर से नहीं बनाया गया, तो फिर ग्रामीण आंदोलन करेंगे। इस मौके पर गुप्तेश्वर तिवारी, रुदमणी त्रिपाठी, आनंदमणी, मनीष, मनोज कुशवाहा, संजय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply