गाजीपुर। बिजिलेंस प्रभारी एके सिंह और सहायक अभियंता शिवम राय के नेतृ्त्व में शनिवार को नगर के झंडातर, नवाबगंज, उर्दूबाजार, लोटन ईमली, जमलापुर आदि मुहल्लों में मॉर्निंग रेड डाली गई। इस दौरान 30 कनेक्शनों की जांच की गई। चेकिंग में तीन बीना कनेक्शन और पांच मीटर बाईपास कर बिजली जलाते पाए गए। इनके खिलाफ धारा 138 बी में बिजिलेंस थाना रौजा में एफआईआर दर्ज कराया गया।
सहायक अभियंता शिवम राय एव बिजिलेंस प्रभारी एके सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिनका बिजली बिल बकाया है, वह समय रहते जमा करें। अन्यथा विभागीय कार्रवाई होगी। कहा कि जो लोग चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे हैं, चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई होगी। बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। चेकिंग टीम में सहायक अभियंता (राजस्व) शेखर सिंह, बिजिलेंस जेई पंकज चौहान, अवर अभियंता अविनाश सिंह, रोहित कुमार, विनय तिवारी, हेड कांस्टेबल श्रीप्रकाश, कांस्टेबल प्रमोद कुमार चौबे, कांस्टेबल मंगला प्रसाद, कांस्टेबल सुमित कुमार एवं समस्त डिस्कनेक्शन टीम तथा मीटर रीडर, संविदा कर्मी शामिल रहे।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.