गाजीपुर- बिल जमा करें अन्यथा होगी कार्यवाही

गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता बड़ीबाग कार्यालय पर गुरुवार को जिले के विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों संग लंबी बैठक चली। जिसमे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा विजली विभाग को दिये गए दिशा निर्देशों का विस्तृत रूप से निवारण करने को लेकर रहा। जिसमें विशेष राजस्व वसूली बढ़ाने, लाइन लॉस कम करने तथा सम्मानित उपभोक्ता जो नियमित बिल जमा कर रहे है उनको समय पर बिल वितरण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई। जिसमें अधीक्षण अभियंता ने जिले के समस्त आम उपभोकताओ से अपील किया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के सुधारीकरण में कृपया हमारी मदद करें। समय से अपना विद्युत बिल हर महीने जमा करें बिजली का बिल बकाया ना करें। अपने घरों एवं दुकानों में अनावश्यक चल रहे विद्युत उपकरण जैसे बल्ब, पंखा, कूलर, फ्रिज, सबमर्सिबल इत्यादि जैसे उपकरण जब जरूरत हो तभी चलाएं अन्यथा ऐसे उपकरणों को बंद रखें। नियमानुरूप अपने यहां लोड के हिसाब से विद्युत कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपयोग करें। किसी भी प्रकार का विद्युत चोरी ना करे, अपने यहां विद्युत मीटर अवश्य लगवाएं एवं अपने सर्विस केबल में कटिंग करके अथवा मीटर को बायपास करके विद्युत का प्रयोग ना करें, जो विद्युत चोरी की श्रेणी में आता है। किसी भी तरह की समस्या होने पर कृपया अपने नजदीकी उपखंड कार्यालय पर संपर्क करें, आपकी समस्या के निवारण के लिए हम सदैव तत्पर हैं। वही शहर एसडीओ ने सम्मानित उपभोकताओ से अपील किया कि जो भी विद्युत बकायेदार उपभोक्ता चाहे छोटा हो या बड़ा वे इस सफ्ताह के लास्ट तक अपने बिलो का अवश्य भुगतान कर दे एव जिसका कनेक्शन अभी तक नही है वह तत्काल कनेक्शन ले ले। अन्यथा इस सफ्ताह के अंतिम तिथि तक विजली चेकिंग अभियान पूर्ण रूप से चलाया जाएगा, जिसमे बकायेदार उपभोकताओ, चोरी से चला रहे विजली लोगो के ऊपर पकड़े जाने पर विशेष रूप से विभागीय कार्यवाही के साथ साथ एफआईआर दर्ज कराकर विविध कार्यवाही की जाएगी और केबिल काट दी जाएगी। अतः आप सभी उपभोक्तागड़ अपना बकाया का बिल तत्काल जमा करे एवम जिसके घर मे ओवर लोड है वे लोग तत्काल उपखण्ड कार्यालय पर आकर अपना अपना लोड बढ़वा ले। बैठक में मुख्य रूप से अधिशाषी अभियंता, प्रथम मनीष कुमार,द्युतीय आदित्य पांडेय, तृतीय आशीष चौहान,चतुर्थ महेंद्र मिश्रा, शहर के अवर अभियंता अविनाश सिंह, रोहित कुमार सहित जिले के समस्त सहायक अभियंता, एव अवर अभियंता मुख्य रूप से शामिल रहे।