गाजीपुर-बीएसए द्वारा पुरस्कृत हुए टीएलएम मेले के प्रतिभागी

गाजीपुर-सैदपुर शिक्षा क्षेत्र के उचौरी न्याय पंचायत के स्कूलों द्वारा अमुअरा स्थित कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बुधवार को टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया ।मेले में न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा कई तरह की कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई।जिसमें शब्द मशीन, भाग मशीन, विलोम शब्दों को सिखाने के लिए सचित्र किट, सुचालक और कुचालक बताने की युक्ति आदि की बीएसए सहित अन्य लोगों ने विशेष सराहना की। मेले में निर्णायक मंडल द्वारा प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर को प्रथम ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसूदपुर को द्वितीय तथा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय उचौरी को संयुक्त रूप से तृतीय विजेता घोषित किया गया। मुख्य अतिथि ने शिक्षकों की सराहना करते हुए सभी को मिशन प्रेरणा के तहत अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने में जुट जाने की अपील की। कहा कि मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, कमलेश यादव, इसरार अहमद सिद्दीकी, रमाकांत कुशवाहा, मोहन यादव, उदय प्रताप यादव आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र मिश्र ने किया।