गाजीपुर-आज 29 अक्टूबर को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में नामित विद्यालयों के केंद्र व्यवस्थापक ,डायट प्राचार्य, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बीटीसी प्रशिक्षण वर्ष 2013 वर्ष 2014 वर्ष 2015 एवं डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2018 प्रथम वर्ष एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा संपादित कराए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिनांक 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2020 तक एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दिनांक 2 नवंबर से 4 नवंबर 2020 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी।जो परीक्षा केंद्र नामित हुए हैं वह किसी भी दशा में परिवर्तित नहीं किए जाएंगे। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के संबंध में राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन का पालन करते हुए उक्त परीक्षा संपादित कराएं। परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष एवं परिसर में सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए तथा परीक्षा केंद्र में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न समस्त शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रूप से कराया जाए।परीक्षा केंद्र ने मास्क/ फेस कवर पहना अति आवश्यक व अनिवार्य होगा।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.