गाजीपुर-बुजुर्ग की विद्युत पोल से दब कर मौत

गाजीपुर-सदर कोतवाली के ग्राम सभा डिलीयां में मारकंडेय यादव आयु 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामदेव यादव आज सुबह शौच के लिए घर से खेतों की तरफ जा रहे थे। उसी समय अचानक उनके ऊपर विद्युत का पोल/खंभा गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई। मार्कंडेय यादव के एक पुत्र हैं इन्द्रदेव यादव गांव पर खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं। मौत की सूचना मिलते सदर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत पोल लगाने वाली ठेकेदार फर्मों पर घटिया निर्माण कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पोल गाड़ने के लिए गड्ढा खोदने मे निर्धारित मानक का घोर उल्लंघन हुआ है।