अन्य खबरें

गाजीपुर- बुझ गया इकलौता चिराग

गाजीपुर। मरदह थाना के कंसहरी गांव में बीती रात तेज बारिश के दौरान एक कच्चा मकान टीनशेड पर गिर गया। इसके मलबे में दबकर एक इकलौते बेटे की मौत हो गई, जबिक पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के संबंध में बताया गया है कि मरदह के कंसहरी गांव निवासी अमृत उर्फ करिया (35) रोज की तरह बुधवार की रात भी पत्नी संजू और इकलौते आठ वर्षीय बेटे अंश गोड़ के साथ अपने टीनशेड में सो गया। तेज बारिश के दौरान रात करीब 12 बजे बगल में स्थित कच्चा मकान टीनशेड पर गिर पड़ा। इसमें तीनों दब गए और चीख-पुकार करने लगे। आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाया। माता-पिता तो हल्के रूप से घायल हुए, लेकिन अंश गंभीर रूप से। अंश को उपचार के लिए लोग मऊ में स्थित चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुघर्टना से घर में कोहराम मच गया। इकलौता चिराग बुझ जाने से माता-पिता दहाड़े मारकर चीख-पुकार करने लगे। उनका दर्द देख सांत्वना देने वाले भी रो पड़ रहे थे। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कमलेश पाल, तहसीलदार विराग पाण्डेय, लेखपाल जितेंद्र यादव मौके पर पहुंच गए। पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एसडीएम कासिमाबाद रमेश मौर्या ने बताया कि दुखद घटना है। प्राकृतिक आपदा के तहत सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply