गाजीपुर-बूथ बदले जाने से मतदाताओं में आक्रोश

1547

गाजीपुर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सेवराई तहसील के बसुका गांव के दो बूथों में परिवर्तन के कारण दूरी
तीन सौ मीटर से तीन किलोमीटर हो जाने से मतदाता आक्रोशित हैं।रेवतीपुर ब्लाक अंतर्गत बसुका गांव में वर्ष 2015 में बनाए गए पंचायत चुनाव के दो बूथों को जो मतदाताओं के वार्ड से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित था। उसमें परिवर्तन कर दिया गया है, जबकि इन तीन वार्डो में 1300 से अधिक मतदाता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2015 में वार्ड नंबर एक से आठ तक पूर्व कन्या ‘माध्यमिक विद्यालय बसुका में मतदान होता था। इस बार होने वाले पंचायत चुनाव के मतदाताओं का मतदान केंद्र तीन किलोमीटर दूर इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय नटवा की बारी कर दिया गया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries