गाजीपुर-बृद्ध के चारो हत्यारोपी गिरफ्तार

गाजीपुर-जमानियां कोतवाली के बरूई गांव निवासी 75 वर्षीय हरिहर तिवारी कि शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे अपने घर से अपने हाता में जा रहे थे। उसी दौरान उनका मझला पुत्र भीष्म दत्त तिवारी और पोता विद्यासागर तिवारी ने भूत प्रेत व जमीन के विवाद को लेकर उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।बृद्ध जब बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर कर अचेत हो गये तो हमलावर पिता पुत्र वहां से फरार हो गए ।

बृद्ध की चींख पुकार सुन कर जब आसपास के लोग वहां पंहुचे तो घायल व अचेत बृद्ध को देखकर लोग नें शोर मचाना शुरू किए तो लोगों की आवाज सुनकर वहां सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई।घायल व अचेत बुजुर्ग को उनके पुत्र डा० भृगुनाथ तिवारी के चिकित्सालयलाया पर लाया गया। जहां डाक्टर पुत्र ने परीक्षण के बाद उन्होंने मृत घोषणा कर दिया।डा० के लिखित तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी । भृगुनाथतिवारी,विद्या सागर तिवारी,पुत्री कुसुम तिवारी व भृगुनाथ की पत्नी रोशनावती देवी पर एफ आई आर दर्ज किया गया था।

जमानिया कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह हुई बुजुर्ग की हत्या मामले मे चारों आरोपियों को साम होते-होते गिरफ्तार कर लिया। किया है। घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने मृतक के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने बताया कि इस घटना में नामित चार अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया। जिनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं देर शाम थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि भी कर दिया।

Leave a Reply