गाजीपुर-बेरोजगारी व किचकिच से परेशान युवक ने की आत्महत्या

गाजीपुर- कासिमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इंदौर निवासी चंदन पांडेय आयु 28 वर्ष पुत्र रविंद्र पांडे ने अज्ञात परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शादीशुदा चंदन पांडे एक बेरोजगार युवक था। उसके पिता रविंद्र पांडे से उसकी बेरोजगारी तथा अन्य क्रियाकलापों को लेकर आयेदिन नोकझोंक हुआ करती थी। शादीशुदा चंदन पांडे की एक डेढ़ वर्षीय पुत्री भी है। बृहस्पतिवार की देर शाम वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया।पत्नी अंकिता परिजनों को खाना खिलाने और खुद खाना खाकर घर के अन्य काम समेट कर जब पति के कमरे में पंहुची तो दरवाजा अन्दर बन्द देख कर कमरा खोलने हेतू खटखटाया लेकिन काफी देर तक प्रतिक्षा करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने बगल की खिडक़ी से जब अन्दर झांका तो कमरे के छत से लगे पंखे के हुक से गमछे का फंदा बनाकर लटके पति को देख कर किसी अनहोनी की आशंका से व्याकुल अपने सास और ससुर को जोर-जोर से आवाज देने लगी।बहु की हैरान-परेशान आवाज सुनकर परिवार के लोगो ने जब खिड़की से झांक कर देखा और युवक को फांसी के फंदे से लटक कर झूलते देख परिजनों में कोहराम मच गया।आननफानन मे इसकी सूचना कासिमाबाद कोतवाली में दी गई। सूचना मिलते ही कासिमाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। चंदन पांडे की मौत से उसकी पत्नी अंकिता पांडे का रो रो कर बुरा हाल है। कासिमाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवाया।

Leave a Reply