ग़ाज़ीपुर 08 जनवरी 2021- जिला रोजगार सहायता अधिकारी ए0के0प्रजापति ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, के तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन 13.01.2021 को राजकीय, आई0टी0आई0, परिसर, तुलसीपुर गाजीपुर में प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा ।इस मेले में विभिन्न कम्पनियॉ/नियोजक प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभाग कम्पनियों में मुख्य रूप से टुडे होम्स एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, आर्कटिक इन्डस्ट्रीज, एस0एल0भी0 सिक्योरिटी सर्विस प्रा0लि0, स्कॉपिक्स इण्डिया , एक्जेन्ट एक्वा प्रा0लि0, भारतीय जीवन बीमा निगम लि0 गाजीपुर महर्षि दयानन्द वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्टियूट इण्डिया तथा कौशल विकास मिशन, गाजीपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव, मशीन आपरेटर, बीमा अभिकर्ता, कौशल प्रशिक्षण आदि पर चयन किया जायेगा। नियोजक/ कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल-(sewayojan.up.nic.in)/एन0सी0एस0 पोर्टल-(www.ncs.gov.in) पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी पोर्टल पर अपना आवेदन कर राजकीय, आई0टी0आई0, परिसर तुलसीपुर, गाजीपुर में प्रातः 11ः00 बजे आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्रों/छाया प्रति के साथ एवं मास्क लगाकर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.