गाजीपुर-बैंक प्रबंधन की लापरवाही से जालसाजों ने खाते से पैसा उडाय
गाजीपुर-जमानियां रेलवे स्टेशन के प्रबंधक गणेश सिंह के मोबाइल पर एक फोन कि मै बैंक का डिवीजनल फाईनेंस मैनेजर बोल रहा हुँ, आपका खाता अपडेट नहीं है अतःआप का अगले मांह वेतन आपके खाते में नहीं जाएगा। अगर आप नियमित वेतन लेना चाहते हैं तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर जाएगा कृपया उसे हमें तत्काल बता दें। स्टेशन प्रबंधक ने फोन करने वाले को कुछ देर बाद आने वाले ओटीपी नंबर को बता दिया। 16 जून को उनके खाते से रू०29000 हजार निकाल लिया गया। स्टेशन प्रबंधक ने 17 जून को इस घटना की लिखित शिकायत बैंक प्रबंधन से किया। बैंक कर्मियों ने उनके लिखित शिकायत पर उनके एटीएम को लाक कर दिया, लेकिन बैंक खाता चालू रखा। 1 जुलाई को उनके खाते में उनका वेतन आया और चालाक ठगों ने उनके खाते से रू०58000 हजार तीन ट्राजेक्शन में निकाल लिया। बैंक कर्मियों की लापरवाही से स्टेशन मास्टर के खाते से यूपीआई एक्टिवेट कर उनके खाते से ट्रांजैक्शन कर लिया। इस बात की उन्होंने लिखित शिकायत जमानियां पुलिस से किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्होंने जालसाजों के खिलाफ अभिलंब कार्यवाही की मांग किया है।