गाजीपुर-बैंक मित्र से सरेराह 1.50 लाख की लूट

गाजीपुर-रामदुलार कुशवाहा निवासी जगदीशपुर उर्फ राजापुर जो भीमापार के पास स्थित है।रामदुलार बैंक मित्र का भीमापार मे कार्य करते है , सैदपुर स्थित बैंक आफँ बडौदा से 1.50 लाख रूपया निकल कर घर जा रहे थे।सैदपुर थाना क्षेत्र के तरवलिया के पास दिनदहाड़े लूटेरो ने डेढ लाख रूपये लूट लिया और बडेे ही आराम से फरार हो गये। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसी टीवी फुटेज खंगालने लगी। सीओ सैदपुर ने बताया कि बैंक मित्र रामदुलार कुशवाहा निवासी जगदीशपुर भीमापार जो बैंक ऑफ बड़ौदा सैदपुर से डेढ लाख रूपये निकालकर घर जा रहें थे। रामदुलार कुशवाहा तरवलिया के पास पहुंचे तो दो बाइक सवार लूटेरो ने असलहा सटाकर रूपया लूट लिया और फरार हो गये। घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी घटना स्थपल पर पहुंच गये और घटना स्थल का जायजा लिया।