अन्य खबरें

गाजीपुर-बोल्डर पिचिंग के कार्य में तेजी लाने का निर्देश

गाजीपुर -: मुख्य अभियंता लेवल- वन क्षेत्र विंध्याचल-प्रयागराज जीवन राम यादव ने रविवार की शाम को मुहम्मदाबाद क्षेत्र के गौसपुर व वीरपुर के पास गंगा मे हो रहे कटान का स्थलीय निरीक्षण किया। इन स्थलों के पास कटान रोकने लिए शासन की ओर परियोजना स्वीकृत की गयी है। उन्होंने जल्द से जल्द परियोजना का काम शुरू कराने निर्देश अपने मातहत अधिकारियों को दिया। श्री यादव ने दीनापुर श्री शिव पूजन बाबा आश्रम के पास चल रहे बाढ़ राहत कार्य का निरीक्षण, बयेपुर, कसेरा, पुरैना में स्वीकृत कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
मुहम्मदाबाद क्षेत्र के गौसपुर के पश्चिम सिरे पर गांव के पीछे व वीरपुर गांव से सारंगनाथ मंदिर के आगे तक कटान का काफी प्रकोप है। वीरपुर के पास तो बाढ़ के दौरान गांव से गंगा तट की ओर जा रही सड़क का कुछ हिस्सा भी टूटकर कटान की भेंट चढ़ गया। इसको देखते हुए शासन की ओर से गौसपुर व वीरपुर के पास कटान रोकने के लिए 500-500 मीटर का बोल्डर पिचिंग कराए जाने की परियोजना स्वीकृत की गयी है। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता श्री यादव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाए ताकि बाढ़ से पूर्व यह स्थल पूरी तरह सुरक्षित हो जाए। इसके अलावा उन्होंने सेमरा व शिवरायकापुरा गांव के सामने चल रहे बोल्डर पिचिंग व जियो टेक्सटाइल्स ट्यूब कार्य भी अवलोकन कर कार्य में तेजी लाकर बाढ़ से पूर्व पूर्ण कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बयेपुर, कसेरा, पुरैना में 400 मीटर बोल्डर पिचिंग कार्य स्वीकृत है। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता सिंचाई निर्माण मंडल वाराणसी एस0एन0 शर्मा, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार शर्मा,सहायक अभियंता मुन्ना यादव, अजय श्रीवास्तव, अवर अभिय शमशेर बहादुर वर्मा और भगवान प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply