गाजीपुर-ब्लैकमेलर पत्रकार गया जेल

गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में अपनी चीनी पत्नी समेत लंदन से आए युवक को खबर के माध्यम से ब्लैकमेल करना कथित पत्रकार को महंगा पड़ गया और अब उसके खिलाफ पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है।

नरवर गांव निवासी सुशील चौबे लंदन में नौकरी करता है और छह वर्ष पूर्व एक चीनी युवती से शादी कर ली, जिसके बाद उसे दो बच्चे भी हुए। सुशील बीते 29 फरवरी को होली के त्योहार पर पत्नी व बच्चों समेत गांव पहुंचा। इस बीच कोरोना महामारी की भयावहता के चलते वो वापस नहीं गया और तब तक लॉक डाउन हो गया।

इस बात की जानकारी किसी तरह से एक पत्रकार को हुई तो वो मंगलवार को सुशील के घर पहुंचा और खुद को ब्यूरो चीफ बताते हुए उसकी पत्नी के बारे में पूछताछ करते हुए उसे डराने लगा कि उसके पत्नी के बारे में शिकायत करने पर कार्रवाई हो जाएगी। जिसके बाद उसका मोबाइल नंबर लेकर चला गया।

बाद में उसने खबर के माध्यम से सुशील को ब्लैकमेल करने की कोशिश की और 10 लाख रूपयों की मांग की। न देने की स्थिति में अधिकारियों तक बात को पहुंचाने की धमकी दी। बुधवार को उसने पुनः फोन किया और रूपया लेने के लिए उसने भीखमपुर विरोहिया गांव के एक युवक को सुशील के यहां भेज दिया। जिसके बाद सुशील ने ग्रामीणों को पूरी बात बताते हुए उक्त युवक को बाइक समेत दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया और थाने पर शिकायत की।

इस बाबत थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार चल रही है, युवक से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply