गाजीपुर-भकपा(माले) व अन्य का प्रदर्शन

708


अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा तथा भाकपा (माले) के कार्यकताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गरीबों को भुखमरी से बचाने के लिए योगी सरकार काम दो ,महिलाओ ,गरीबों ,बटाईदार किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ करों, डीजल रसोई गैस का दाम हाफ करों विजली बिल माफ करों ,राशन की लूट व कटौती बंद करों ,छुटटा पशुओ से किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दो ,किसानों की फसल बचाने के लिए कारगर कदम उठाओ, आदि सवालोंको लेकर जखनियां ,जमानियां ,सादात ,सैदपुर, करन्डा ,सदर , भदौरा ,आदि ब्लाकों पर जोरदार प्रदर्शन कर आवाज उठाई सैदपुर के औडि़हार में प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय खेग्रामस के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद ने कहा कि लाकडाउन के चलते प्रवासी समेत सभी मजदूरों के सामने काम न मिलने से भुखो मरने की नौबत आ गई है योगी मोदी सरकार केवल कागज में काम दे रही है अगर योगी सरकार ने हर मजदूरों को 100 दिन का काम उपलब्ध कराया होता तो,गरीबो के सामने उपवास स्थिति उत्पन्न हो गई है उन्होने प्रवासी समेत सभी मजदूरों को दो सौ दिन काम देने,पांच सौ रूपया रोजाना मजदूरी देने की मॅाग उठाई उन्होने कहा कि देश के पचास बडें अरबपतियों का मोदी सरकार ने खरबो रूपये का कर्ज इस लाॅकडाउन में माफ किया है कि उनका कारोबर घाटे मे चल रहा है लेकिन स्वयं सहयता समूह और माइक्रोफाइनेस ,बटाईदार किसानों और सभी महिलाओ का कर्ज क्यों नही माफ कर रही मोदी इस तरह से मोदी सरकार ने अपना गरीब मजदूर किसान विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है उन्होने महिलाओ समेत गरीबो किसानों के सभी तरह के कर्ज की वसूली पर रोक लगाने नीजी व सरकारी कर्ज माफ करने की माॅग उठाई उन्होनो कहा कि आवास मे कमीशनखोरी के चलते विजहरा, मीरपुर ,मिर्जापुर ,हीराधरपुर में गरीबों का आवास चू रहा है शौचालय में कमीशन खोरी का आलम यह है किसी भी वनबासी वस्ती में शौचालय उपयोग लायक नही है,करन्डा में खेग्रामस जिला सचिव राजेश वनबासी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार कोयला खदान से लेकर विजली रेलवे अपने चहेते पूूजीपति घरानों को औने पौनेदाम पर बेच रही है देश मे40 करोड़ युवा डीग्री लेकर घूम रहे है कोई रोजगार नहीै गरीब का अब यात्रा करना मुश्किल होगा डीजल रसोई गैस की कीमते आसमान छू रही है विजली बिल की मनमाना वसूली डन्डे के बल पर की जा रही है उन्होने डीजल रसोई गैस का दाम हाफ करने विजली बिल माफ करने कीमाॅग उठाई उनहोने कहा कि अभी हम लोगों ने काम देने ,राशन की लूट और कटौती के खिलाफ देश भर मे आवाज उठाई है अगर मोदी योगी सरकार ने गरीबों को जिन्दा रहने के लिए रोजगार नही दिया तो सड़क पर संघर्ष चलाने को बाध्य होगे।
जखनियां में जिला सचिव रामप्यारेराम ,गुलाबसिंह,लालबहादुर बागी ,उजागीर राम ,मैनादेवी ,शान्ति देवी , सादात मे बेचू बनवासी,रामजन्म रामबृक्षमौर्य , मुन्नावनवासी,सुरेश कुशवाहा,जमुनागोड़ ,सैदपुर मे आजाद यादव,सरोज यादव , शिवकुमार कुशवाहा , किशन ,पवन , रविन्द्र ,रामकरन , मूलचंद ,करन्डा मे मंजू गोड़ , सत्येन्द्र कुमार , संजय , जमानियां मे बुच्चीलाल ,विजयी ,रामअवध बिंद ,लालजी मुराली ,भदौरा में चंद्रावती देवी ,गोरखराजभर , रोहित बिंद , रामप्रवेश कुशवाहा न् सम्बोधित किया अंत मे महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित 11सुत्रीय ज्ञापन जखनियां सादात मे बी डी ओ ,सैदपुर में एडीओ पंचायत ,अन्य जगहोंपर सक्ष्म अधिकारियों ने मांग पत्र लिया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries