गाजीपुर-भगवान नें हमे भी दिल दिया है,खबर पढें व जानें किसने कहा

गाजीपुर-हम गरीब जरूर है पर आज हमारा मन भी मानवीय सेवा के लिए मचल रहा है, क्योंकि हमारे अंदर भी इंसान और इंसानियत है और भगवान ने हमें भी दिल दिया है। हम मेहनतकश मजदूर हैं, विपदा की इस घड़ी में श्रमदान से हम भी मुसीबत में फँसे मजबूर लोगो की मदद करना चाहते हैं। देश व्यापी लाकडाउन के दौरान ये वचन गाजीपुर के उन दिहाड़ी मजदूरों के हैं जो पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र के एक अपील पर जरूररतमंदो के लिए जनसहयोग से स्थापित भोजनालय में बिना रूके, बिना थके लगातार विगत उन्तालीस दिनों से सुबह-शाम दोनों वक्त प्रतिदिन 4000 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार करने के पुनीत कार्य में अमूल्य समय व श्रमदान से अपना योगदान कर रहे है।
हमारे भारतीय समाज व संस्कृति की विशेषता रही है जिसकी बदौलत चुनौती चाहे जैसी भी क्यों न रही हो देश ने हमेशा उसे हंसते हुए पार किया है और इस जंग में भी हिन्दुस्तान की जीत पक्की है इस क्रम में आगे बताते चलें कि ” कोई भुखा न सोये ” इस संकल्प के साथ संचालित नेक पहल से खुद को जोड़ते हुए आज के दानदाता यूनानी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज सहेड़ी के संस्थापक एवं शम्मै हुसैनी ट्रामा सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ० मो० आजम कादरी साहब ने एक तरफ जहाँ नगद धनराशि से अपना सहयोग प्रदान किया, वहीं दूसरी तरफ ग्राम-प्रधान डिलिया श्री अनिल बिन्द जी सहित युवा साथी श्री शुभम केशरी जी ने अपने जन्मदिन को जरूरतमंदो की मदद से जोड़ते हुए खाद्य सामग्री के माध्यम से अपनी दरियादिली दिखाई।
इनके कार्य को सराहनीय एवं अनुकरणीय बताते हुए श्री मिश्र ने सबके प्रति हार्दिक साधुवाद प्रकट करने के साथ ही आज सुबह में वितरित कियें गये (पूड़ी-सब्जी) एवं शाम को वितरण हेतु तैयार हो रहे सब्जी युक्त पौष्टिक तहरी को मिलाकर कुल लगभग चार हजार से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप बितरण की रूपरेखा निश्चित किया गया।
गाजीपुर नगर के बिभिन्न मुहल्लों में जिनकी जिम्मेदारी निश्चित किया गया था वो इस प्रकार से है:- गोराबाजार में मो० परवेज,तडबनवां- मनी सिंह, तुलसीसागर- अभिषेक तिवारी, सिकंदरपुर- रोहित गुप्ता, शास्त्रीनगर- दीपक उपाध्याय, नवापुरा-अवधेश गुप्ता, महुआबाग-मोनू गुप्ता, विशेश्वरगंज नई बस्ती – मनोज पाण्डेय,सकलेनाबाद-अजय यादव, आमघाट- अन्नू पाण्डेय, नियाजी- संदीप श्रीवास्तव, हरिशंकरी- मयंक तिवारी, महाजन टोली- दीपक वर्मा, रायगंज- राज सैंनी, सुजावलपुर- विक्की यादव, रजदेपुर- इमरान खान, मच्छरहट्टा- रंपत यादव, स्टीमरघाट-रामबाबू वर्मा,नुरूद्दीनपुरा- रामनिवास कुशवाहा, झंडातर-चिंटू वर्मा, मल्लाह टोली- राहुल वर्मा,टेढ़ी बाजार- बबलू यादव, नवाबगंज-बबुआ वर्मा, जमलापुर- लक्ष्मी वर्मा, रुईमंडी- चंदन वर्मा, गायत्रीनगर- बृजेश गुप्ता, मुगलपुरा-लल्लन वर्मा, पंडाटोली- गोपाल जी वर्मा, रजागंज-कमलेश वर्मा,मुक्तीपुरा- संतोष वर्मा आदि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।।