गाजीपुर-भयंकर हादसा, 1 की मौत और 12 घायल

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर बाजार रविवार की दोपहर में बैक करते समय बालू लदा ट्रक सड़क किनारे कटरा में घुस गया। ट्रक और ट्रक के टक्कर से गिरे बारामदा की जद में आने के जहां एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं 12 लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। ट्रक चालक को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार बालू लदा एक ट्रक औड़िहार की तरफ से जौनपुर की तरफ जा रहा था। भुलवश चालक खानपुर बाजार मार्ग पर आ गया। गलत मार्ग पर आने की जानकारी होते ही ट्रक को रोक दिया और जौनपुर मार्ग पर जाने के लिए उसे बैक करने के लिए सड़क के नीचे ढलान पर उतार दिया। इसके बाद ट्रक को सड़क पर ला रहा था। इसी बीच एक वाहन आने पर चालक ने ब्रेक लगाकर ट्रक को खड़ा कर दिया। दोबारा सड़क पर चढ़ना चाहा तो ट्रक ढलान की वजह से सड़क किनारे कटरा में स्थित मिठाई, किराना, पान, चाय आदि दुकानों घुस गया। टक्कर से बारामद गिर गया। इस दुर्घटना ट्रक और बारामदा के मलबे की जद में आने से बैरहिया निवासी रामव्रत बिंद (60) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विनोद मौर्य, सुभाष बिंद, पलटू यादव, सलटू यादव, चंद्रबलि मौर्य, मंगरू विश्वकर्मा, शोभू बिंद, अशोक बिंद, मुन्नीलाल बिंद आदि घायल हो गए। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने चालक को पकड़ लिया। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।