गाजीपुर-भाजपा अपने सदस्यों की संख्या में करेगी 1 लाख की बृद्धि

434

गाजीपुर-भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई गाजीपुर एक बैठक पार्टी कार्यालय छावनी लाइन पर सम्पन्न हुई। पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने तथा प्रदेश में किर्तिमान स्थापना हेतु अधिक सक्रियता दिखाने पर जोर दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता घर- घर जाकर लोगों को पार्टी की नीति व सिद्धांत को बताएं तथा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने 20% सदस्य संख्या मे बढोत्तरी का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन गाजीपुर जनपद मे 1 लाख नये सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries