गाजीपुर-भीषण अग्निकांड में 1.5 करोड़ का नुकसान

887

गाजीपुर -सुहवल थाना क्षेत्र के ग्राम ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन के पास स्थित कूलर फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग लगने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से फायर कर्मियों ने करीब 3 घंटा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस भीषण अग्निकांड में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट निवासी संतोष सिंह की कूलर की फैक्ट्री है। सुबह करीब 5:00 बजे अज्ञात कारणों से कूलर फैक्ट्री में आग लग गई। जब तक स्थानीय ग्रामीण व कर्मचारी आग पर काबू पाने के बारे में सोचते तब तक आग ने भीषण विकराल रूप धारण कर लिया।आग की लपटें 5 से लेकर 7 फीट उपर आसमान में उठने लगी।जानकारी होते ही फैक्ट्री मालिक संतोष सिंह भी घर से मौके पर पहुंच गए।स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी दी। अग्निकांड की सूचना मिलते ही सुहवल थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह अपने सहकर्मी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए।कुछ देर बाद में गाजीपुर, जमानिया और मोहम्मदाबाद की फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। फायर कर्मी स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गए ,काफी प्रयास के बाद करीब 3 घंटे आग को बुझाने मे लगा।पुर्णतः करीब 10:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग की इस घटना में सैकड़ों कूलर,एक पिकअप, जनरेटर व नगदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री स्वामी संतोष सिंह ने बताया कि आग की इस घटना में करीब डेढ़ करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries