गाजीपुर भ्रष्टाचार के पैसे से ,ढल रही है विकास भवन की छत

image

गाजीपुर – करोड़ों , अरबो रुपये से जिला का विकास करने वाला विकास भवन , विकास भवन मे स्थित बिभिन्न सरकारी बिभागो से चन्दा लेकर अपनी छत की ढलईया करा रहा है। चन्दे की मात्रा निर्धारित करने का तरीका भी काफी पारदर्शी है , जो विभाग जितना मलाई दार है उसे उसी हिसाब से चन्दा देना है । ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को 3 लाख देना है और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ठेकेदारों के सभी पेमेन्ट पर अतिरिक्त वसूली जोर- शोर से करने मे लागा । बेसिक शिक्षा विभाग को 1 लाख देना है तो विभाग नव नियुक्त शिक्षकों तथा प्रमोशन पाये शिक्षकों को मनचाहे जगह पर नियुक्ति देने के नाम पर वसूली कर रहा है। समाज कल्याण बिभाग को 1 लाख देना है तो समाज कल्याण अपने तरीका से गरीबों का खुन चुसने मे लगा है। जिलाबिद्मालय निरीक्षक को 1 लाख देना है । जिलाकार्यक्रम अधिकारी ( आंगन वाडी ) को 1 लाख देना है । पाठक गण खुद ही सोचे की कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अपने बेतन से तो चन्दा देगा नही , फिर कीस पैसे से विकास भवन की छत ढल रही है ?

Leave a Reply