गाजीपुर-दी बार एसोसिएशन सैदपुर ने सोमवार को तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भेजा। इसके अलावा पत्र को ईमेल से पीएमओ व राज्यपाल को भी भेजकर कार्रवाई की मांग की। एसोसिएशन द्वारा पत्र भेजकर बताया गया कि तहसील के भ्रष्ट कर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ बीते 9 नवंबर तक हम कार्य से विरत थे। इसके लिए कई बार जिलाधिकारी से लगायत मुख्यमंत्री को भी ट्विटर से शिकायत की गई। लेकिन कुछ नहीं हुआ। आरोप लगाया कि तहसील के कुछ भ्रष्ट लोगों के चलते बिना रिश्वत से उनके द्वारा कोई काम नहीं किया जाता। ऐसे में इस तरह के भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर ही सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी नीति सफल हो सकती है। इस मौके पर अध्यक्ष रमेश सिंह, प्रेमनारायण सिंह, नन्हकू सिंह, अरविंद सिंह, केदार पाल, राजेंद्र यादव, पंकज सिंह, मनीष तिवारी, विनोद चौबे, अभय सिंह आदि रहे।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.