गाजीपुर 11 जनवरी 2021-मा0 मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, उ0प्र0 राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह दिनांक 11.01.2021 को जनपद गाजीपुर में पहुचकर रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन, लो0नि0वि0 गाजीपुर में करेगे। दिनांक 12.01.2021 दिन मंगलवार को 10ः00 बजे श्री हरिशंकर राय जी के आवास शिवधाम कालोनी, गोंडा शहरी गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। 10ः30 बजे वाईपास जंगीपुर-बरही से प्रस्थान कर 11ः00 बजे ग्राम तेजपुरा, थाना मरदह, गाजीपुर में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उसके उपरान्त 01ः00 बजे नवयुवक स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज, मैनपुर गाजीपुर का 41वाॅ आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंने के तद्पश्चात 03ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.