अन्य खबरें

गाजीपुर-मंदिर की जमीन पर सौचालय, ना बाबा ना

गाजीपुर। मंदिर की जमीन में सार्वजनिक शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण कराए जाने के विरोध में मंगलवार को नसीरपुर गंधपा ग्राम पंचायत के लोगों ने पुजारी फलहारी महराज के नेतृत्व में मुहम्मदाबाद तहसील परिसर में धरना दिया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी फलाहारी महाराज सहित गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी को पत्रक दिया। कहा कि नसीरपुर गंधपा गांव में तालाब के किनारे आराजी नंबर-24 में शिव मंदिर स्थित है। जहां गांव के लोग प्रतिदिन पूजन-अर्चन करते हैं। मंदिर व सड़क के बीच लगभग एक बिश्वा तिकोनी जमीन है, जिसमें ग्राम प्रधान सार्वजनिक शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण करा रहे है। इस जमीन के अलावा मंदिर के पास कोई खाली जमीन नहीं है, जिसमे कोई धार्मिक आयोजन किया जा सके। इसलिए गांव के किसी अन्य भूमि पर शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण कराया जाय। उपजिलाधिकारी के न होने के कारण देर शाम तक धरना जारी रहा। धरना देने वालों में मंदिर के पुजारी फलाहारी महाराज, विजय शंकर सिंह यादव, संजय सिंह यादव, आलोक कुमार, अरविंद कुमार, मारकंडे यादव, रविंदर यादव, रामाश्रय, लल्लन, शेषनाथ, घरेलू, ऊषा यादव, प्रदीप कुमार, जयराम प्रजापति, दीनानाथ सिंह, अमरनाथ यादव, अवधेश यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply