गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के बिछुड़ननाथ धाम में सोमवार को पत्नी व उसके भाइयों ने अपने सगे जीजा को इसीलिए जमकर मारा पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया क्योंकि वह पत्नी के जिंदा रहते हुए ही दूसरी शादी कर रहा था। खानपुर थाना क्षेत्र के चुकहां गांव निवासी अनिल पुत्र रामकिशन की शादी हो चुकी थी। इसी बीच उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और वह अपनी पत्नी से छिपकर सोमवार को चंदवक थाना क्षेत्र के अनेकपुर गांव निवासिनी रूबी से दूसरी शादी करने की नियत से बिछुड़ननाथ महादेव मंदिर पहुंच गया वहां पर शादी की रस्म शुरू भी हो गई। इसी बीच किसी तरह से पत्नी को इस मामले की जानकारी हो गई और वह अपने भाइयों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई ।वहां अचानक पहुंची पत्नी को देखकर अनिल अवाक रह गया। इसी बीच रणचण्डी बनी पत्नी अपने पैर से चप्पल निकालकर सभी के सामने ही अपने पति पर पिल पड़ी। देखते ही देखते शादी का मंडप युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया। यह देख भाइयों ने भी लगे हाथ जीजा पर जमकर हाथ साफ किया तथा पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया।इधर घटना की नाजुकता को भांपते हुए पंडित जी धोती समेटते हुए धीरे से सौच के बहाने खिसकने मे ही भलाई समझे। दूल्हे के सभी रिश्तेदार भी धीरे-धीरे मंडप छोड़कर फरार हो गए ।पुलिस आरोपी सहित उसके परिजनों को हिरासत में लेकर थाना आई। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दंपति द्वारा साथ-साथ रहने का लिखित भरोसा देने के बाद छोड़ा गया।
