गाजीपुर-मजदूर को फोन कर कमीश्नर ने जाना मनरेगा का हाल

301

गाजीपुर- 21 जनवरी 2021 को वाराणसी मंडल के मंडल आयुक्त दीपक अग्रवाल ने अपने शीतकालीन भ्रमण के दौरान विकास खंड कार्यालय सैदपुर, ट्रामा सेंटर गोराबाजार तथा कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों एव पटलों का निरीक्षण किया। विकासखंड सैदपुर में निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास ,मुख्यमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, पेंशन पत्रावली ,आईजीआरएस की जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि किसी भी योजना में पात्र लाभार्थियों का चयन कर उसे योजनाओं का लाभ दिया जाए।जितने भी पात्र लाभार्थियों के पेंशन, किसान सम्मान निधि एवं आवास पेंडिंग है उसे जांचोपरान्त सही कराने का निर्देश दिया।उन्होंने पत्रावली में कमलेश यादव के मनरेगा की मजदूरी न मिलने पर की गई शिकायत का कारण पूछा तथा टेलिफोनिक वार्ता कर मनरेगा में कार्यरत चंद्रिका देवी से मनरेगा मजदूरी के भुगतान की जानकारी ली इसके पश्चात उन्होंने गोराबाजार स्थित जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता देखी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सर्वप्रथम उन्होंने कोविड-19 के मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान उन्होंने आइसोलेटेड लोगों की संख्या एवं मॉनिटरिंग सेल के कार्य प्रणाली की जानकारी ली।माल अभिलेख कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस्तों के रखरखाव हेतु और कारगर तरीका अपनाने पर बल दिया, जिससे पुराने अभिलेखों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कई बस्तों को खुलवा कर देखा तथा नकल प्रदान करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व कोर्ट के निरीक्षण में सबसे पुराने मुकदमे की जानकारी ली तथा फाइलों के रखरखाव के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट स्थित सचिवालय के निरीक्षण में मुख्य राजस्व लेखाकार पटल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी प्रकार की आरसी के बारे में जानकारी ली एवं पुराने एवं नए आरसी की फीडिंग के बारे में पूछा। इसके अतिरिक्त कमिश्नर ने राजस्व निरीक्षक ,भूलेख कार्यालय, न्याय, सहायक राजस्व, सहायक सामान्य लिपिक आदि पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अधिकारी एमपी सिंह ,अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर,सैदपुर, कासिमाबाद, सेवराई, अपर उपजिलाधिकारी मंसा राम आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries