गाजीपुर-मतदाता दिवस पर दिलाई गयी शपथ

गाजीपुर-कासिमाबाद विकासखण्ड अन्तर्गत एसबीडीएस इण्टर कालेज महेशपुर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में 25 जनवरी को प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्रों,अध्यापकों सहित विद्यालय के कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। शपथ में “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं व मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। शपथ पत्र को प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव ने पढा़ एवं उपस्थित सभी ने उसे दोहराया। श्री यादव ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिकों के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। इस मौके पर नीतीश यादव रामचीज यादव,वीरेंद्र,अरविंद यादव,हेना आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- संवाददाता