गाजीपुर- मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का अंतिम दिन 3 जनवरी

ग़ाज़ीपुर 02 जनवरी 2021। जिला मजिस्टेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) मंगला प्रसाद सिंह ने आज दिनांक 02.01.2021 को सायं काल में समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूची से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न की। बैठक में बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के अन्तर्गत कोई व्यक्ति वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व हटाने व संसोधन करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा अन्तिम तिथि 03 जनवरी, 2021 तक निर्धारित की गयी है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद गाजीपुर के सभी ग्रामवासियों से अपील किया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायतो के मतदाता सूची हेतु वर्तमान में जो वोटर लिस्ट तैयार करायी जा रही है उसमें राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, नाम में संसोधन अथवा यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गयी हो या अन्यत्र बस गया हो तो नाम काटने हेतु 03 जनवरी, 2021 को अपना दावा/आपत्तियॉ निर्धारित प्रारूप पर अपने सम्बन्धित बी0एल0ओ, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार व उपजिलाधिकारी को दे सकते है। साथ ही 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी व्यक्ति भी अपना दावा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने हेतु निर्धारित प्रारूप पर दे सकते हैं। दिनांक 03 जनवरी, 2021 के बाद किसी भी व्यक्ति का दावा/आपत्तियाँ स्वीकार नहीं किया जाएगा।