गाजीपुर-मनरेगा मजदूरों का प्रदर्शन

288

गाजीपुर-बिरनो विकासखंड के कहोतरी गांव निवासी महिला व पुरुष मजदूरों को मनरेगा मे किये गये कार्य की मजदूरी का भुगतान नहीं होने से उन लोगों ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।कहोतरी गांव निवासी सैकड़ो की संख्या में मनरेगा मजदूरों ने गांव मे खेत के समतलीकरण का कार्य मनरेगा के तहत 16 दिन तक किया। जून 2020 में किए गए कार्य की मजदूरी लगभग ढाई लाख रुपए का अभी तक भुगतान नहीं होने से मनरेगा मजदूरों ने रविवार को हाथ में जॉब कार्ड लेकर गाजीपुर मुख्य मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया। मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं होने से उनके सामने भीषण आर्थिक समस्या आ खड़ी हुई है।बार-बार मजदूरी के भुगतान के हेतू ग्राम प्रधान व सचिव के आश्वासन के बाद भी जब भुगतान नहीं हुआ मनरेगा मजदूरों ने विगत दिनों विकासखंड में एक कार्यक्रम में आए जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला से इस मामले की शिकायत की तो प्रभारी मंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही आपकी मजदूरी आपके खाते में भेज दी जाएगी। इसके बाद भी मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं होने पर उन्होंने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया। इस संदर्भ में जब खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है,शीघ्र ही जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी और इसके लिए दोषियों को दंडित करते हुए उनके पारिश्रमिक का भुगतान शीघ्र ही कर दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में भारत बिंद, बलवंत यादव, जयराम, उमानाथ ,राम जीत, राम प्रसाद ,गोविंद, गोविंद, सुशीला ,गीता आदि मनरेगा मजदूर प्रदर्शन मे सामिल थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries