गाजीपुर- मनाई गयी अग्रसेन जयंती , अग्रसेन हितकारिणी समिति द्वारा

गाजीपुर-अग्रसेन हितकारिणी समिति ,ग़ाज़ीपुर के द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन नगर के परसपुरा स्थित अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुआ।समारोह की शुरुआत महाराज अग्रसेन जी और लक्ष्मी माँ के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर हुआ। भगवान श्रीराम के 34वें वंश में एवं महाराजा बल्लभसेन जी महाराज महारानी भगवती देवी के कुल में नवरात्रि के प्रथम दिन जन्मे महाराजा अग्रसेन जी महाराज की पांच हजार एक सौ पैतालिसवी जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से मनाई गई। अग्रसेन जी ऐसे कर्मयोगी लोकनायक थे जिन्होंने बाल्यकाल से ही संघर्षों से जुझते हुए अपने आदर्श जीवन व कर्म से सकल मानव समाज को महानता का जीवन दर्शाया। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम में,काव्य, देवांशी,अंशिका गोयल,अराध्य गोयल,अनय, प्रथम,पलक,प्रवल, अनूठी,नित्या, साक्षी,वैभव,तनुष,वेदांशी, पाखी,अलंकृतामाधवीअचिता,अक्षय,रिद्धि,सिद्धि,अंशुल,अनुश्री,श्रिया,मुकंद,इशिता,शुभांगी,गार्गी, गिरिराज,समृद्धि,ज्योति,मुग्धा,हिमांशी,आर्या,प्रगति,जागृति,रिया अग्रवाल ने जबरदस्त प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा चलाए गए अभियान सिंगल यूज प्लास्टिक न यूज करने पर भी चर्चा हुई एवं अपने अग्रज बन्धुओ की समाज मे भागीदारी कितनी महत्वपूर्ण है इसपर भी चर्चा हुई। समारोह के समापन में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सरिता अग्रवाल द्वारा पुरस्कार वितरण कर बच्चो को सम्मान कर हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन शुभांगी अग्रवाल ने किया। इस मौके पर अभय अग्रवाल, विजय अग्रवाल,गिरिश नारायण अग्रवाल,चन्दनअग्रवाल,आनंद प्रकाश,मनीष अग्रवाल,भागवत दास अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल एवं सभी सम्मनानित अग्रबन्धु मौजूद रहे।