गाजीपुर-मनीष राजभर के घर समाजवादी प्रतिनिधिमंडल

581

गाजीपुर-आज दिनांक 1 फरवरी 2021 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विधार्थी जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, पूर्व एम एल सी रामजतन राजभर,,अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष रामदुलार राजभर, पूर्व मंत्री सुशीला राजभर, पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा के साथ सादात ब्लाक अंतर्गत डढ़वल गांव स्थित कातिलाने हमले में घायल मनीषा राजभर के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर मामले की जांच किया और उक्त घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमंडल ने हमले में घायल मनीषा के बयान के अनुसार सुसंगत धारा में मुकदमा तरमीम करने की मांग किया और साथ-साथ घटना में शामिल अन्य दोषीजनों को गिरफ्तार करने तथा उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 20लाख रूपयें की आर्थिक मदद देने की मांग किया ।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद रमाशंकर विधार्थी ने प्रदेश कि लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता संरक्षित अपराध के चलते पूरा प्रदेश कांप आ रहा है , प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय है । चारों तरफ जंगलराज कायम है‌ ।घर से बहु-बेटियों का निकलना दूभर हो गया है । दबंगों,गुंडों और माफियाओं पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं रह गया है । गुंडे बदमाश मनमाने तरीके से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । गुंडों और बदमाशों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है । उत्तर प्रदेश की सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है । झूठे आंकड़े पेश कर योगी जी अपनी पीठ ठोंकने का काम कर रहे हैं । योगी जी के रामराज में गरीबों की बेटियों का जीना मुहाल हो गया है । उत्तर प्रदेश सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा साबित हो रहा है । बहु बेटियों की चित्कार से पूरा प्रदेश गुंज रहा है‌।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुब्बाराम ,जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ,भानु यादव, विजय बहादुर यादव , मारकन्डेय यादव आत्मा यादव ,लाल जी यादव, गरीब राम ,सूर्यमणि यादव, आलोक सिंह, पप्पू यादव, अजय सेन, रमाशंकर यादव, रमेश यादव, लालता यादव ,चंदन यादव, प्रदीप राजभर, सूर्यनाथ यादव , रविंद्र यादव,रामाशीष यादव,ताहिर हुसैन, आजाद राय, अतीक अहमद राईनी, अवधेश यादव , अवधेश कुशवाहा, सदानंद यादव, अरूण यादव, आदि उपस्थित थे ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries