गाजीपुर-मय असलहा टाप टेन अपराधी भांवरकोल पुलिस के गिरफ्त में

गाजीपुर-भांवरकोल थानाक्षेत्र के फिरोजपुर ग्राम निवासी एक टाप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने मे पुलिस को आज कामयाबी मिली। गिरफ्तार अपराधी शुभम राय पर भांवरकोल थाने में चार मुकदमे दर्ज है। शुभम राय काफी दिनो से पुलिस को चकमा दे रहा था। भांवरकोल थानाध्यक्ष शैलेश सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये बदमाश के पास से एक तमांचा भी बरामद हुआ है।