गाजीपुर-महात्मा ज्योति बा की जयंती मनाया सपा कार्यकर्ताओं नें
गाजीपुर-आज दिनांक 11 अप्रैल को समाजवादी पार्टी गाजीपुर के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर महात्मा ज्योतिराव गोविंद राव फुल्ले की जयंती समारोह आयोजित हुई ।
समारोह आरंभ होने के पूर्व दल के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महिलाओं को शिक्षित करने एवं उनके अधिकार एवं सम्मान की रक्षा करने का संकल्प लिया ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने महात्मा ज्योतिराव फुल्ले के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक समाज सुधारक,विचारक, समाजसेवी,लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्त्ता थे ।
वह बाल-विवाह के विरोधी और विधवा विवाह के प्रबल समर्थक थे । उन्होंने अपना पूरा जीवन स्त्रियों को शिक्षा प्रदान कराने में स्त्रियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में व्यतीत किया ।जब स्त्रियों को समाजवादी में शिक्षा देने की प्रथा नहीं थी ऐसे दौर में उन्होंने महिलाओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए पुणे में पहली महिला पाठशाला खोली ।स्त्रियों की तत्कालीन दयनीय स्थिति से फुल्ले जी बहुत व्यथित , व्याकुल और दुखी होते थे । वह एक महान समाज सुधारक होने के साथ-साथ सामाजिक चिंतक थे ।आज देश उनको नमन करते हुए बड़ी शिद्दत से उन जैसे समाज सुधारक की जरूरत महसूस कर रहा है ।
इस समारोह में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव,जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, परशुराम बिंद,चन्द्रिका यादव, अनिल यादव, रामाशीष यादव, रजनीकांत यादव, गयासुद्दीन आजाद,श्री यादव, उपेन्द्र यादव, अरविंद यादव , आदि उपस्थित थे ।