गाजीपुर-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर रायगंज के विवेकानंद सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर काशी विभाग संगठन मंत्री अमित देव,डॉ पूजा व प्रधानाचार्य सुग्रीव जी ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए काशी प्रान्त सहमंत्री कामदेश्वर सिंह ने कहा कि समाज व राष्ट्र के लिए जीने वाले महापुरुष सदैव समाज में पूजनीय होते हैं। महापुरुषों का जीवन अनुकरणीय एवं प्रेरणा युक्त होता है। उनके जीवन चरित्र की अच्छाइयों को हम सभी युवाओं को अपने अंदर समाहित कर राष्ट्र को नई गति प्रदान करने में सहभागिता निभानी चाहिए।
जिला छात्रा प्रमुख डॉ पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि महापुरुषों ने अपने जीवन चरित्र के माध्यम से समाज मे विकृति फैलाने वाले गन्दी मानसिकता के लोगों को आइना दिखाने का कार्य किया है। आज समाज मे जिस प्रकार का महिलाओं के प्रति गन्दी सोच,उनका शोषण,हत्या आदि जघन्य अपराध हो रहे हैं ऐसे में हम अभिभावकों को अपने बच्चों में भारतीय संस्कृति और संस्कार के बीज बोने होंगे। नारी शक्ति के प्रति सम्मान की भावना का समावेश करना अत्यंत आवश्यक हैं।
डॉ विश्वमोहन सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी,लालबहादुर शास्त्री एवं अन्य महापुरुषों ने जो आदर्श स्थापित किया है उसको हमें जीना होगा। समाज और व्यवस्था को सबक लेना चाहिए,अब न केवल नई जीभ,बल्कि नई रीढ़ के साथ समाज को सामने आकर विकृतियों से मुकाबला करना होगा।
सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य नागेंद्र पांडेय व अन्य अध्यापकों ने विचार व्यक्त किये।
कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त जिला प्रमुख डॉ शैलेन्द्र सिंह तथा जिला संयोजक सूरज कुमार सिंह का स्वागत कर बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान प्रान्त कार्यसमिति सदस्य सारँग राय,कार्यालय मंत्री मनीष ठठेरा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोशन विश्वकर्मा,नगर उपाध्यक्ष डॉ कल्याणी सिंह,मीडिया संयोजक शास्वत सिंह,आकाश श्रीवास्तव, दीपक तिवारी,हर्षित श्रीवास्तव, विंदुमती पांडेय,विनोद श्रीवास्तव, अनिल विश्वकर्मा,पंचानन सिंह,नीलम कुमारी,आभा श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
