गाजीपुर-महिनों बाद सामुहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

गाजीपुर-मरदह थानाक्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों खेत के सिवान में घास काटने गई युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी होते ही पूरे जिले में सनसनी फैल गई। हालांकि घटना आज की नहीं बल्कि 22 फरवरी का है, जिसका मुकदमा अब जाकर दर्ज कराया गया और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। गांव निवासिनी 20 वर्षीय युवती बीते 22 फरवरी की दोपहर सिवान में घास काटने गई थी। उसका आरोप है कि वहां पर बिरनो थानाक्षेत्र के एक गांव के 3 युवक मौजूद थे और उसे अकेला देख उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया फिर धमकाते हुए फरार हो गए। युवती घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई, लेकिन लोक लाज के भय से परिजनों ने शिकायत नहीं की। हालांकि बाद में पीड़िता की मां ने गुरूवार की शाम को थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। एसओ शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद सूचना मिली कि तीनों आरोपी कहीं भागने की तैयारी में हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कछुहरा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply