अन्य खबरें

गाजीपुर-महिला उत्पीड़न की हुई जन सुनवाई

गाजीपुर- आज 17 फरवरी 2021 को जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु, जनपद के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह के सभाकक्ष में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की जनसुनवाई का कार्यक्रम श्रीमती शशि मौर्या सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें जनपद के कई थाना क्षेत्रों से आई महिलाओं के द्वारा अपनी- अपनी शिकायत माननीय सदस्य महोदया के समक्ष प्रस्तुत किया गया।महिला जन सुनवाई में 13 महिलाओं द्वारा अपनी-अपनी शिकायत पत्र दिया गया। जिसमें महिला उत्पीड़न में पति द्वारा छोड़े जाने, दूसरी शादी करने ,घर ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करने,छेड़खानी ,दहेज प्रथा एवं अन्य प्रकरण का मामला सामने आया तथा कुछ कोर्ट मे लंवित प्रकरण भी सुनवाई आया। माननीय सदस्या द्वारा उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के बारे में जानकारी लेते हुए उपस्थित विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि ऐसे प्रकरण संज्ञान में आते ही तत्काल कार्यवाही कर निस्तारण किया जाए।जितने भी मामले आज की तिथि में आए हैं उसे अवश्य निस्तारित कर लिया जाए तथा निस्तारण के उपरांत हमें अवगत कराया जाए। बैठक में सीओ सदर, महिला थाना एसओ,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, आशा ज्योति केंद्र की प्रभारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply