गाजीपुर-महिला की पीट-पीट कर हत्या
गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेंद गांव निवासी पैगंबरी खातून आयु 55 वर्ष पत्नी इजहारूलहक को उसकी बेटी परवीन इलाज के लिए ताजपुर लेकर गई थी। ताजपुर से वापसी के समय जब वह गांव से कुछ दुर थी तभी एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उसे रोक लिया और पैगंबरी खातून को पीटने लगे। मां को पीटता देख बेटी परवीन जोर जोर से शोर मचाने लगी। परवीन की आवाज सुनकर जब तक स्थानीय लोग वहां इकट्ठा होते तब तक हमलावर बाइक पर बैठकर भाग निकले। स्थानीय लोगों के सहयोग से परवीन अपनी मां को अपने गांव महेंद्र लेकर आई। यहां से उसको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही पैग़ंबरी खातून की मौत हो गई। पैग़ंबरे खातून की बेटी के लिखित तहरीर के आधार पर गांव के ही 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस हमलावरों की जोरशोर से तलाश कर रही है।
क्या है मामला ? पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार करीब एक वर्ष पहले पडोसी जुनैद खां से जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुआ था। इस मारपीट मे जुनैद की मौत हो गयी थी। जुनैद की हत्या के मामले में माँ पैगंबरी और उसके दो बेटे जेल में बन्द थे । दो मांह पुर्व ही पैगंबरी जेल से जमानत पर बाहर आयी थी।