गाजीपुर-महिला ग्राम प्रधान गयी जेल

1928

गाजीपुर-बिरनो थाना क्षेत्र के सरदरपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान उर्मिला देवी को 51 हजार रूपए गबन के आरोप में पुलिस ने बुधवार को उनके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया ।पुलिस के इस कृत्य से ब्लॉक तथा जनपद के ग्राम प्रधानों में खलबली मची हुई है।सरदरपुर गांव निवासी सुरेंद्र चौहान की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान उर्मिला देवी पत्नी रामउग्रह राजभर सहित उसके ससुर पूर्व प्रधान उजागिर राजभर के खिलाफ सरकारी धन के गबन का मुकदमा 112/409 दर्ज किया था। वर्ष 2002 में गांव निवासी राजेंद्र धीमर के नाम से मत्स्य पालन के लिए ग्राम सभा के पोखरे का 10 वर्षीय पट्टा किया गया था। इसमें कुल 68 हजार रूपये तहसील में शुल्क के रूप में जमा किया गया जाना था, आवंटन के बाद तत्काल तहसील में राजेंद्र द्वारा 17 हजार रुपए जमा कर दिया गया था शेष 51 हजार राजेंद्र द्वारा पांच बार में निवर्तमान ग्राम प्रधान उर्मिला देवी एवं पूर्व प्रधान रामउग्रह राजभर को जमा कर उसकी रसीद ले ली गई थी.आरोपियों द्वारा 51 हजार रुपया को सरकारी कोष में जमा करने के बजाए व्यक्तिगत मद में खर्च कर दिया गया। पूर्व प्रधान रामउग्रह राजभर का करीब 2 माह पूर्व निधन हो गया था। सूचना के अधिकार अधिनियम से स्थानीय निवासी सुरेंद्र चौहान द्वारा मांगी गई सूचना में इस गबन की पुष्टि होने पर उनके द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries