गाजीपुर-महिला ने खाया सल्फास, हुई मौत
गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के नसीरपुर गांव में दो बच्चों की मां रीता विश्वकर्मा आयु 33 वर्ष पत्नी डिंपल विश्वकर्मा ने पारिवारिक विवाद में सल्फास की गोलियां निगल ली जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार की रात रीता घरवालों से नाराज होकर अपने कमरे में जाकर सो गई। देर रात रीता को जगाने पहुचे घरवालों को कमरे से कोई आहट न मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो रीता के मुंह से झाग निकल रहा था। पति डिम्पल रीता को लेकर आनन फानन में चिकित्सकों के पास लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत रीता के मायके और ससुराल पक्ष के दोनों परिवारों की सहमति से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक महिला के तेरह वर्ष के रजत और सात वर्ष के राज नाम के दो पुत्र है। माँ की हुई अचानक मौत से रजत और राज का रो-रो कर बुरा हाल है। मौधा चौकी इंचार्ज सुनील शुक्ला ने बताया कि मामला जानकारी में नही है शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।