गाजीपुर-स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2019 कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की स्वंयसेवियों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्रमश: 30,000 एवं 20,000 का नगद पुरस्कार राशि प्राप्त की।राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी अमित यादव ने बताया कि 10 जून से 31 जुलाई 2019 तक स्वच्छता समर इंटर्नशिप कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संयुक्त रुप से चलाया गया था जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 5-5 छात्राओं की दो टीमों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता टीम की लीडर प्राची यादव रहीं जिनके साथ सोनालिका,अपूर्वा राय, कुमकुम एवं दामिनी थी। द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता टीम का नेतृत्व नगमा परवीन ने किया जिसमें शीतल खरवार, सीमा कुशवाहा,सीमा वर्मा,सलमा खातून सम्मिलित थीं। जिलाधिकारी गाजीपुर की अध्यक्षता में एक चयन समिति ने उपरोक्त प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर इनका चयन किया था। इस चयन समिति में एस डी एम सदर, गाजीपुर, जनपद नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ अमित यादव, डॉ सारिका सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, एवं नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक श्री कपिल देव राम थे।
पुरस्कार राशि पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सविता भारद्वाज ने राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा अखलाक खान एवं विजेता टीमों को बधाई दी एवं जीवन में निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित किया।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.