अन्य खबरें

गाजीपुर-मातृभूमि संगठन के कर्मवीरों को सलाम

जखनिया बाजार में मातृभूमि संगठन की रसोई शुरू करने के लिए आज एक आवश्यक बैठक हड़ौरा बाबा धाम में की गई जिसमें मातृभूमि संगठन के सक्रिय सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे।
जिसमें तय किया गया कि शुरुआत में एक महीने रसोई को सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को ही चलाया जाएगा।
रसोई में 50 या 60 आदमी का भोजन बनाने में महीने में लगभग ₹15000 से ₹20000 का खर्च आएगा यदि इस पैसे की व्यवस्था नवरात्रि के पहले हो जाएगी तो नवरात्रि से ही मातृभूमि की रसोई की शुरुआत कर दी जाएगी अन्यथा नये वर्ष से रसोई की शुरुआत की जाएगी
रसोई में भोजन करने वाले से मात्र ₹5 लिए जाएंगे और विकलांग और ऐसे लोगों को जिनके पास पैसे नहीं है निशुल्क खाना खिलाया जाएगा।
मातृभूमि की रसोई के लिए कन्या पाठशाला जखनिया बाजार के बगल में खाली जगह को निर्धारित किया गया है वहां से जखनिया स्टेशन भी नजदीक है तो यात्री व बाजार के मजदूर काम कर आसानी से भोजन कर सकेंगे |
आज की बैठक में संगठन के अध्यक्ष मेवा लाल यादव जी उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी जी अभय सिंह, मुकेश मौर्या, संतोष सिंह, सोनू तिवारी, अभय लाल गुप्ता, आनंद यादव, मनोज यादव, अजीत सिंह, दिनेश सिंह, बसंत प्रजापति, अशोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे और सभी लोगों ने इस कार्य के लिए अपना यथासंभव सहयोग और श्रमदान करने की भी बात कही |
नीरज सिंह ‘अजेय’
संरक्षक
मातृभूमि जखनियां
9307999800
9307095708

Leave a Reply