गाजीपुर-मातृभूमि संगठन ने 13 परिवारों में राशन बांटा

गाजीपुर-आज मातृभूमि जखनियां संगठन के अनाज_बैंक के सौजन्य से नसरतपुर धरती गाँव में तेरह परिवारों को अनाज वितरित किया गया, आज के अनाज वितरण में हम लोगो के साथ जखनियां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मशाला सिंह भी उपस्थित रहें |
उन्होंने कहा कि मातृभूमि संगठन का कार्य बहुत ही सराहनीय है |
आज के कार्यक्रम में सिद्धार्थ सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, पिंकी सिंह, विकास सिंह, आशुतोष सिंह, रामजी मिश्रा, जितेंद्र तिवारी, अमित सिंह, भीम सिंह आदि लोग उपस्थित रहें |

Leave a Reply