गाजीपुर-मातृभूमि सं०जखनियां नें 70 परिवारों में राशन बांटा

गाजीपुर-आज मातृभूमि संगठन के अनाज बैंक तथा जुगनू सिंह बैरख के सहयोग से बैरख_गाँव में 70 परिवारों को अनाज वितरित किया गया | साथ ही सभी लोगों को मास्क भी वितरित किया गया |
इस वितरण कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख जखनियां मशाला सिंह जी ने किया, आज इस कार्यक्रम में जुगनू सिंह,अभय सिंह, अंकुर सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय (जिला अध्यक्ष बजरंग सेना), विकास सिंह, विपुल सिंह व आशुतोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहें |
जानकारी देते हुए नीरज सिंह ‘अजेय’ ने बताया कि अब तक हम लोगो ने 800 परिवारों को अनाज वितरित किया है और जब तक लाकडाउन रहेगा तब तक अनाज वितरित करते रहेगें |

Leave a Reply