गाजीपुर- मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन

गाजीपुर-जखनियां बाजार में मातृभूमि संगठन के सौजन्य से मातृभूमि की रसोई की शुरुआत का शुभारंभ भुड़कुड़ा मठ के महंथ शत्रुघ्न दास जी व अध्यक्ष व्यापार मंडल जखनियां विरेन्द्र पाण्डेय जी द्वारा किया गया |महंत जी ने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है जिससे भूखे और जरूरतमंद लोगों को भोजन मिल सकेगा |
संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ ने बताया कि मातृभूमि रसोई का मुख्य उद्देश्य जखनियां क्षेत्र के असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है। जिसमें केवल ₹5 में भोजन प्रदान किया जाएगा ,आज कुल 72 आदमी ने मातृभूमि रसोई में भोजन किया है | कार्यक्रम के अंत में मातृभूमि संगठन के अध्यक्ष मेवालाल यादव ने बताया कि फिलहाल यह रसोई सोमवार, बुद्धवार व शुक्रवार को संचालित होगी,उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी ने बताया कि रसोई का समय दिन में 11 बजे से 1 बजे तक रहेगा |इस कार्यक्रम में प्रधान झुन्ना सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय,मंटू सिंह,टिंकू सिंह, मुकेश मौर्या, सोनू तिवारी, रामजी मिश्रा, शैलेश यादव, जितेंद्र तिवारी, प्रिंयाशु पाण्डेय,आनन्द यादव, विवेक वर्मा, मनोज यादव, प्रदीप पटेल, आलोक सिंह, अभय लाल गुप्ता व अभय सिंह आदि मातृभूमि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
।रिपोर्ट- संवाददाता