गाजीपुर- मानदेय बृद्धि की माँग को लेकर आंगनबाडी कार्यकर्तियों की हडताल जारी

गाजीपुर-अपनी मानदेय बृद्धि की माँग को लेकर आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिकाओं का धरना लगातार जारी है। आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले लगभग एक माह से कांम बन्द-कलम बन्द हडताल कर रखा है। गाजीपुर के आर.टी.आई.परिसर मे चल रहे धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशा पटेल ने कहा कि ” प्रदेश मे सत्ता रूढ सरकार ने हमारे मानदेय मे बृद्धि सेतु 120 दिन का समय लिया था लेकिन 150 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ नही हुआ। जिलामंत्री सुनीता पान्डेय ने कहा कि आंगनबाडी बहने जब सरकार को मानदेय बृद्धि का वादा याद दिलाने हेतु 23 अक्टूबर को लखनऊ के जी.पी.ओ.पार्क शांति पुर्ण धरना दे रही थी तो सरकार ने एक-दो बार नही पुरे 16 लाठीचार्ज कराई, इस से भी मन नही भरा तो जी.पी.ओ.पार्क के आस-पास के सभी सुलभ सौचालयों मे ताला लगवा दिया। आस-पास की पानी सप्लाई रोक दिया लेकिन लाखों की तादात मे जूटी आंगनबाडी बहनो ने अपना धर्य नही खोया। प्रशासन जितना जुल्म कर सकता था किया।अन्त मे पुरूष पुलिस और पी.ए.सी.को जवानों से बर्बर लाठीचार्ज करा कर पार्क खाली करा लिया। जिला संगठन मंत्री सगुन भारती ने कहा कि हमे अपना हक पाने के लिए चाहे जो कुर्बानी देनी पडे हम देंगे लेकिन अपना हक लेकर रहेगी। धरने मे शाजिदा,सीमा,शबाना, अनिता, संगीत आदि सैकड़ों कार्यकर्तियां उपस्थित थी।

Leave a Reply