गाजीपुर- धीरे-धीरे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का टेंडर विवाद अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। गाजीपुर जनपद में आये नए अधिशासी अभियंता यहां के माननीयों के ठेका प्रेम से काफी हैरान परेशान है। अपने चहेतों को टेंडर के लिए माननीयो के दबाव से परेशान विभाग के कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन के साथ -साथ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में संघर्ष समिति ,ग्रामीण अभियंत्र विभाग, प्रखंड-गाजीपुर ने अधीक्षण अभियंता ,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, परिमण्डल-वाराणसी को दिनांक 15 जूलाई 2019 को लिखे पत्र में संगठन ने चेतावनी दिया है कि स्थानांतरण सत्र व्यतीत होने तथा शासनादेश के खिलाफ बिभागीय कर्मचारियों का स्थानांतरण होने के विरोध स्वरूप धरना-प्रदर्शन के साथ हाईकोर्ट भी जाने को तैयार है। संगठन की अध्यक्ष कुमारी सविता सिह ने कहा संगठन सदैव नियम विरुद्ध कर्मचारियों के प्रताणना के लिए लडा है और आगे भी संघर्ष करेगा।
