गाजीपुर-सदर विधानसभा क्षेत्र के कुसुम्हींकला मोड़ से भटौली चट्टी तक जाने वाले लिंक मार्ग पर दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन होता है। लेकिन यह मार्ग के बेहद जर्जर हो चूका है जिसके चलते आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं। उक्त सड़क की पिच जगह-जगह से उखड़ के साथही जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं।
वित्तीय वर्ष 2019-20 में सदर विधायक डॉ. संगीता बलवंत ने इस रोड की सुधी ली और 28 लाख रूपयों की लागत से 600 मीटर सीसी रोड, खड़ंजा व नाली प्रस्तावित किया था। जिसके बाद ठेकेदार ने कुसुम्हींकला मोड़ से रोड बनाना शुरू किया और लगभग 200 मीटर रोड बनाने के बाद वो काम अधूरा छोड़कर चलाता बना, उसने जितनी सड़क बनाई वो भी गुणवत्ता विहीन है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने पटरी की भी कोई व्यवस्था नहीं की तो हम लोगों ने मिट्टी पाटकर खाई को भरा तब जाकर मात्र 200 मीटर रोड बन पाया। इस बाबत विधायक प्रतिनिधि अरविंद ने बताया कि इस रोड की निर्धारित समय सीमा छः माह थी। जिसके अंतर्गत यह कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए था। उन्होंने इस बाबत आप एक्सईएन से बात करने की बात कही। एक्सईएन शरथ ने बताया कि यह रोड सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। किंतु स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस रोड के लिए आए धन का ठेकेदार और बिभाग के बीच बंदरबांट हो गया है। जिसके चलते यह रोड आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। ऐसा लगता है कि विधायक ने भी विधायक निधि निर्गत करने के पश्चात इस रोड से अपना ध्यान हटा लिया है।
