गाजीपुर-अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर हुआ विवाद कभी कभी जानलेवा सावित होता है।ऐसा ही एक वाकया गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के ग्राम कटयां से प्रकाश मे आया है। सादात थाना क्षेत्र के कटयां गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल रामलाल राम आयु 55वर्ष पुत्र बेचन राम की बुधवार को मौत हो गयी।
मृतक रामलाल राम बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का निवासी था, जो कटयां स्थित अपने रिश्तेदार कैलाश राम के घर आया था। इस दौरान गांव के ही मनीष यादव पुत्र भुल्लन यादव और कैलाश राम के परिजनों के बीच खेत में गाय हांकने के विवाद को लेकर मारपीट हो गयी। मारपीट में कैलाश की पत्नी मीरा देवी, पुत्र मनीष व सुजीत भी घायल हुए थे।
थानाध्यक्ष सादात दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया मृतक के पक्ष से उसके रिश्तेदार कैलाश की पत्नी मीरा देवी ने तहरीर देकर दो नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नामजद आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
