गाजीपुर-मिलावट करने वालों की खैर नहीं

गाजीपुर। खाद्य सामग्रियों में किए जा रहे मिलावट की रसोई घर में ही जांच करने की जानकारी देने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का जागरूकता वैन ने बुधवार को नगर के कचहरी और रौजा पर 47 दुकानों की वैन में शामिल लोगों ने दूध, बेसन, तेल, मसाना आदि खाद्य सामग्री जांच की। अभिहित अधिकारी अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि जागरूकता वैन चलाने का मकसद मिलावटी खाद्य सामग्रियों की जांच करना है, जिससे मिलावट का कारोबार निष्क्रिय किया जा सके। कहा कि सब जागरूक होंगे, तभी मिलावटी से राहत मिलेगी। मिलावट से बचने के लिए रसोई घर में जानकारी को उपयोगी बताया। उन्होंने बताया कि 47 दुकानों की जांच की गई। इस दौरान सबकुछ सही पाया गया। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सदर गोपालचंद्र वर्मा, खाद्य विश्लेषक अखिलेश कुमार, सहायक खाद्य विश्लेषक अजय कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।