गाजीपुर-मीटर रिडरों के साथ मारपीट

462

गाजीपुर- दिलदारनगर विद्युत डिवीजन के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा अमौरा में विद्युत विभाग के मीटर रीडर जब रीडिंग करने गए थे कुछ मोहल्लों में तो शांति से मीटर रीडिंग व बिलिंग का कार्य हो गया। लेकिन कुछ मोहल्लों के लोगों ने मीटर रीडरों को मीटर की रीडिंग करने से रोक दिया। इस पर मीटर रिडरों ने कहा कि हम लोगों को सरकारी आदेश हुआ है कि सब के मीटरों की रिडिंग कर बिल बना कर सभी लोगों को दे दें ताकि आप लोग समय से हर महीने बिल जमा करें।कुछ बाईपास उपभोक्ताओं में जो डारेक्ट केवल खींचकर बिजली का उपभोग कर रहे थे उन्होंने इसका विरोध किया तथा मीटर रिडरों को मीटर रीडिंग करने से रोकने के साथ ही हाथापाई व मारपीट करने के बाद मीटर रीडर सिद्धेश उपाध्याय, संजय उपाध्याय के मोबाइल को भी छीन कर पटक दिया।रिडर संजय उपाध्याय का प्रिंटर भी मनबढों ने उठा के पटक के तोड़ दिया। इससे घबराए मीटर रीडरों ने अपने संघ के जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सुपरवाइजर विनय तिवारी को फोन कर मारपीट की घटना से अवगत कराया। मारपीट व दुर्व्यवहार की जानकारी होते ही विनय तिवारी मौके पर पंहचे तथा मीटर रिडरों को लेकर दूसरे गांव उसियां में चले गए और वहां विलिंग का कार्य कराया। इस बात की सूचना अध्यक्ष विनय तिवारी ने अधिशासी अभियंता तथा एसडीओ को दिया।अधिशासी अभियंता ने तिवारी को आश्वासन दिया कि जो भी दोषी उपभोक्ता और कटिया कनेक्शन धारी है उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। तथा सरकारी कार्य में बाधा ,मारपीट आदि के मामलों में संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जायेगा । मीटर रिडिंग करने वालों में मुख्य रूप से जयप्रकाश उपाध्याय ,मनोज राजभर ,सिद्धेश्वर आदि थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries